Latest News



विश्व अहिंसा दिवस पर विशेष -

मसलों से ग्रस्त है जब आदमी इस देश में ,
किस
बात की चर्चा करें आज के परिवेश में ?

कल तक जो पोषक थे, आज शोषक बन गए-
कौन करता है यकीं इस गांधी के उपदेश में ?

माहौल को अशांत कर शांति का उपदेश दे,
घूमते हैं चोर - डाकू साधुओं के वेश में ।

कोशिशें कर ऎसी जिससे शांति का उद्घोष हो ,
हर तरफ अमनों-अमां हो गांधी के इस देश में ।

है कोई वक्तव्य जो पैगाम दे सद्भावना का ,
बस यही है हठ छिपा '' प्रभात'' के संदेश में ।

() रवीन्द्र प्रभात

6 comments:

  1. कल तक जो पोषक थे, आज शोषक बन गए-
    कौन करता है यकीं इस गांधी के उपदेश में ?
    ---------------------
    शायद बापू इस यकीन न कर सकने के अन्धेरे के कारण और भी प्रासंगिक हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कह रहे हैं. आईये हम ही याद करें:

    बापू को शत शत नमन.

    जवाब देंहटाएं
  3. कल तक जो पोषक थे, आज शोषक बन गए-
    कौन करता है यकीं इस गांधी के उपदेश में ?
    -----------------

    सत्य को उद्घाटित करती पंक्तियां
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रिय रवीन्द्र जी,
    आपकी कविता प्रासंगिक हैं, अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल सही रचना है रविंदर भाई ,कौन यकीन कर्ता है गांधी के उपदेश में ...अच्छी रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. रवीन्द्र जी अब तो ये हाल है कि हर जगह गान्धी की तस्वीर दीवाल पर टंगी हुई है और हम सबने उनकी तरफ़ पीढ कर ली है.
    तो भला कौन करे गांधी की बातो पर यकीन.
    बहुत खूब.
    गांधी बाबा खुश हो‍गे या नाराज आपका ये पोस्ट पढ कर अब तो ये भी कहना मुश्किल है.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top