पिछले दिनों सिडनी में जो हुआ , उसे बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसे पूरा विश्व जानता है . मगर इस कुकृत्य के बारे में जानकर जो मैंने महसूस किया उसे चार पंक्तियों में प्रस्तुत कर रहा हूँ ।




देश के बाहर : मेरी राय में-




(एक)
चोर ने ऊंगली उठाई, न्याय ने करवट लिए ,
दो दोगले अम्पायरों ने फैसले झटपट किये ,
एक ही उल्लू काफी था बरबादे-क्रिकेट करने को-
कुल तेरह मिल गए साथ और खेल को चौपट किये !
(दो)
हमने अपनी सभ्यता का दे दिया प्रमाण फिर से ,
जिस सभ्यता पर देश को है गर्व और अभिमान फिर से ,
अम्पायारों से हारकर क्रिकेट है शर्मसार देखो -
हारकर भी कर लिए हम जीत का उनमान फिर से !



ये चित्र शनिवार की रात करीब नौ बजे के हैं , लखनऊ के आकाशवाणी केंद्र से चंद कदम की दूरी पर यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस का एक सिपाही खुद नशे में धुत सड़क के किनारे पडा आयं-बायं बक रहा था , हमदर्दी के नाते कुछ लोग आगे बढे , उस सिपाही के चहरे पर पानी छिड़का....एक मारुति कार में कुछ खाकी वर्दीवाले आए मगर वे भी थाने को फोन करके आगे बढ़ गए ! काफी देर तक थाने की पुलिस नही पहुँची तो तो जिम्मेदारों को अपना नागरिक धर्म याद आया और सौ नंबर पर फोन हुआ...फिर क्या वही ढाक के तीन पात , बताने की कोई जरूरत नही, आप खुद समझदार हैं . मेरी तरफ से चार पंक्तियाँ इन्हीं पुलिस वालों को समर्पित --



देखिए कैसे हैं अफलातुन , प्रहरी देश के
बेसुरे राग के गंदे धुन , प्रहरी देश के
लोगों को सुरक्षा क्या देंगे ये भाई लोग-
जो वेहोश पी के हैं टुन , प्रहरी देश के !




वो बातें देश के बाहर की थी , ये देश के भीतर की , सभी जगह है चोरी फ़िर भी सीनाजोरी ! एक जगह क्रिकेट शर्मसार तो दूसरी जगह बर्दी , मुझे तो यही लग रहा की सभ्यता को लग गयी है सर्दी !








1 comments:

  1. बामुलाहिजा में भट्ट जी के इस विषय पर जितने बढ़िया कार्टून थे, उतनी बढ़िया यहां कविता पढ़ने को मिली। बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top