Latest News

(शहीद दिवस पर विशेष )

जहाँ पे खुशनुमा गुल से सजा हो गुलिस्तां यारों
समझ लेना वही है गांधी का हिन्दुस्तां यारों ।

हमेशा अम्न के ही वास्ते जीने की चाहत में -

बड़े बेचैन दिखते हैं हमारे नौजवां यारों ।

कहीं हिन्दू कहीं मुस्लिम कहीं सिक्खों-इसाई हैं -
गले मिलते हुए गुजरे हमेशा कारवां यारों ।

अदब से सर झुकाकर मिलने की तहजीब हमारी -
जिसे झुककर करे सलाम धरती-आसमां यारों ।

शराफत से रहे दुश्मन बहुत सम्मान देते हम-
संभल जाते अगर हो जाए दुश्मन मेहरबां यारों ।

हम शायरी से दर्दमंदों की दवा करते हैं यार -
हमारे गीत-ग़ज़लों के बहुत हैं कद्र दां यारों ।

चमन को सींचने में जिसने जीवन होम कर डाला -
उसी बापू को मेरा फ़िर नमन आज श्रद्धा का  यारों ।
() रवीन्द्र प्रभात

12 comments:

  1. साबरमती के संत को

    महात्‍मा गांधी बापू को
    शत शत श्रदधेय नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारे बापू समूचे ब्रह्माण्ड के लिए अनुकरणीय हैं , हमें गर्व है की हम गांधी के इस देश में निवास करते हैं . शहीद दिवस पर मेरी भी विनम्र श्रद्धांजली बापू को फ़िर एक बार ........!
    आपकी ग़ज़ल का हर शेर बार-बार पढ़ने को मजबूर करती है , आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. कहीं हिन्दू कहीं मुस्लिम कहीं सिक्खों-इसाई हैं -
    गले मिलते हुए गुजरे हमेशा कारवां यारों । "

    आमीन! बहुत ही सुन्दर रचना .

    जवाब देंहटाएं
  4. ग़ज़ल का हर शेर दिल में उतर गया .....बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह.. अच्छी ग़ज़ल है.. प्रभात जी, बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  6. अदब से सर झुकाकर मिलने की तहजीव मेरी है-
    जिसे झुककर करे सलाम धरती-आसमां यारों ।

    बहुत खूब लिखा है आपने ..

    जवाब देंहटाएं
  7. एक सार्थक रचना बापू के बहाने , आभार !

    जवाब देंहटाएं
  8. बापू पर लौटना चाहिये भारत को।

    जवाब देंहटाएं
  9. बापू को हमारी भी श्रधांजलि...........
    आपकी ग़ज़ल का हर शेर बोलता हुवा है........तराशा हुवा हीरा है

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top