जिस प्रकार जीवन के चार आयाम होते हैं उसी प्रकार हिंदी चिट्ठाकारी की भी चार सीढियां है जिससे गुजरकर हिंदी चिट्ठाकारी संपूर्ण होती है..

प्रथम सीढ़ी - भावना
जिससे दिखती है लक्ष्य की संभावना ,
संभावना से प्रष्फुटित होता है विश्वास ,
विश्वास से दृढ़ता , दृढ़ता से प्रयास ....!

यानी दूसरी सीढ़ी - प्रयास
प्रयास परिणाम कां शोध है
यह तभी सार्थक है जब कर्त्तव्य-बोध है

यानी तीसरी सीढ़ी - कर्त्तव्य
कर्त्तव्य से होता है समन्वय आसान
और यही है उत्तरदायित्व का प्रत्यक्ष प्रमाण

यानी चौथी सीढ़ी है - उत्तरदायित्व
जिसमें न भय , न भ्रम , न भ्रान्ति होती है
केवल स्वावलंबन के साथ जीवन में शांति होती है



स्मृति वर्ष -२००९ की आखिरी संध्या पर
मेरी शुभकामना है कि - नूतन वर्ष-२०१० में -


" स्वावलंबन आपके घर को अपना निवास स्थान बनाये ।
और आपका जीवन -- शांति, सुख, संतुष्टि से भर जाये । ।"

नव वर्ष मंगलमय हो

शुभेच्छु-
रवीन्द्र प्रभात

16 comments:

  1. अति सुन्दर सन्देश!

    नववर्ष आपके लिये मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  2. कामना है ,नये साल में उर्जा के साथ चिट्ठेकारी करें ।
    सप्रेम,

    जवाब देंहटाएं
  3. नये वर्ष की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  4. नवल धवल सुरज से आलोकित,हो घर आंगन परिवार।
    नुतन वर्ष 2010 की आपको अशेष शुभकामनाएं अपार॥

    जवाब देंहटाएं
  5. इतने निराले ढ़ंग से बात कहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. नव वर्ष आपको और आपके परिवार को मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  7. नववर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  8. नववर्ष मंगलमय हो!
    आप के चारों सूत्र याद रखे जाएँगे!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढिया कहा .. आपके और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको और आपके परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको भी नव-वर्ष की मंगलमौ शुभकामनायें...रविन्द्र जी। आपका ये प्रयास ब्लौगिंग-इतिहास में गिना जायेगा!
    अप्रतिम प्रयास...

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top