विश्व रुपी क्षीर निधि में उन्नत हो आपका कमल भाल !  
साहित्य के इस  मंदिर में सजाती रहें शब्द पूजा की थाल  !!         

आज  का  दिन  कुछ  विशेष  है  

आज रश्मि प्रभा जी की सालगिरह है , उनके साथ मिलकर विचारों के पर्यावरण की शुद्ध सात्विक दिशा में हमने वटवृक्ष लगाया ...



... इसको सींचते हुए उन्होंने हर मान्य विचारों से वटवृक्ष का सिंचन किया , जड़ों को दूर दूर तक फ़ैलाने का हमारा प्रयोजन है ,


तो इस विशेष दिन पर  हम घोषणा करते हैं कि हम इसे आगामी मई माह २०११ से पत्रिका का रूप देंगे .


आप सबका योगदान हमारे मार्ग को प्रशस्त करेगा और हम साहित्यिक दिशा में निर्विघ्न बढ़ सकेंगे . !
 
===============================================================================
570349-Offerings-for-Buddha-1रश्मि  प्रभा जी यद्यपि परिकल्पना ब्लोगोत्सव  परिवार की वरिष्ठ सदस्या हैं,इसलिए उनके शुभ जन्म दिवस पर हम कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं  करने जा रहे हैं,जो परिकल्पना समूह से जुड़े समस्त पाठकों,शुभचिंतकों और सदस्यों के हित में है -

 
() ब्लोगोत्सव को ०५ अप्रैल से सार्वजनिक किया जा रहा है और इसके संचालन का दायित्व श्री अविनाश वाचस्पति, जाकिर अली रजनीश, एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन, ललित  शर्मा  और रश्मि प्रभा जी को  संयुक्त रूप से दिए जा रहे हैं ! इस विशेष ब्लॉग और कार्यक्रमों से कुछ विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाएगा, जिसकी घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी !
 
() ब्लोगोत्सव-२०१० का दो दिवसीय आयोजन आगामी माह मई के प्रथम  सप्ताहांत में लखनऊ में किया जा रहा है, जिसकी तिथि आपसी सहमति के बाद शीघ्र ही जारी  की जायेगी, इस अवसर पर ५१ चिट्ठाकारों को सम्मानित किया जाएगा तथा इस विशेष अवसर पर संपादित पुस्तक " अभिव्यक्ति की नई क्रान्ति: हिंदी ब्लोगिंग" / मेरा उपन्यास "ताकि बचा रहे गणतंत्र " और रश्मि प्रभा जी के संपादन में प्रकाशित पत्रिका "वटवृक्ष" के प्रवेशांक का लोकार्पण  होगा  !
 
रश्मि प्रभा जी को उनके शुभ जन्म दिवस पर अनंत आत्मिक मंगलकामनाओं  के साथ
समर्पित है ये सामूहिक घोषणाएं ...!
 
शुभेच्छु-

परिकल्पना परिवार

25 comments:

  1. सभी विचार सराहनीय और स्वागत योग हैं....... शुभकामनायें
    रश्मिजी को जन्मदिन की ढेरों मंगलकामनाएं...... सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. इस सम्मानित उपहार के लिए शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  3. सुश्री रश्मि प्रभाजी को जन्मदिन की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां...
    कामना है कि उनके द्वारा रोपित हिन्दी साहित्य का यह वटवृक्ष अपने नाम के अनुरुप युग-युगान्तर तक निरन्तर फलते-फूलते हुए देश की भाषा-शाखा को समूचे विश्व में यूं ही लहराता रहे ।

    जवाब देंहटाएं
  4. ब्लोगोत्सव की इन घोषणाओं का ह्रदय से स्वागत तथा आदरणीया रश्मी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. rashmi ji ko unke janmdin ki hardik badhayi
    aap sab ka prays safal jarur safal ho
    ..
    aap prikalpana parivar ka bahut bahut aabhar

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीया रश्मी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. परिकल्पना परिवार को हमारी शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सर्वप्रथम तो परिकल्पना परिवार की अनमोल सृजन शिल्पी रश्मि प्रभा जी को उनके जन्म दिन की ढेर सारी बधाईयाँ और आज इस शुभ दिवस पर परिकल्पना परिवार की और से की गयी सामूहिक उद्घोषणा का पूरे अंतर्मन से स्वागत और अभिनन्दन !

    जवाब देंहटाएं
  9. रश्मिजी को जन्मदिन की ढेरों मंगलकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीया रश्मी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  11. रश्मि प्रभाजी को जन्मदिन की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां...

    जवाब देंहटाएं
  12. रश्मि-प्रभा जी को जन्म दिन की बहुत-बहुत मुबारकवाद.हम उनके उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  13. रश्मि जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  14. रश्मिजी को जन्मदिन पर बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  15. रश्मि प्रभा जी को जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  16. परिकल्‍पना की ओर से इस विशेष दिन पर की गई घोषणाओं का स्‍वागत है और रश्मि दी को शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  17. परिकल्‍पना की ओर से आज के इस विशेष्‍ा दिन पर की गई सभी घोषणाओं का स्‍वागत है और रश्मि दी को शुभकामनाओं के साथ बधाई ...।

    जवाब देंहटाएं
  18. देर से ही सही, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  19. देर से आयी हूँ । रश्मि जी को जन्म दिन की बहुत बहुत मंगल कामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  20. रश्मि-प्रभा दीदी को जन्म दिन की बहुत-बहुत मुबारकवाद.हम उनके उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना करते हैं.
    सादर

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top