पहली बार 
जब परिकल्पना के समय की लिबास में रवीन्द्र प्रभात जी ने समय की सूई घुमाई
तो कई काल इकट्ठे खड़े 
आशीर्वचन बोलों से 
शंखनाद कर उठे 
मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,गिरिजाघर ....
सब साथ हो लिए ...
माँ सरस्वती ने सबको कलम का उपहार दिया 
........
यही भावना यही दृश्य 
विचारों का मंथन करता गया 
कल भी आज भी -
करता रहेगा कल भी ...
अमृत की बूंद बूंद - सबके लिए है 
...
नीलकंठ होना पड़ता है 
बिना विषपान आगे बढ़ना संभव नहीं 
....
तो हम आप हो चुके नीलकंठ 
अब शुभ सुन्दर सत्य शिव की प्रतीक्षा है 
.... बंधू देर क्यूँ ?

(बस अपना ब्लॉग लिंक भेजें - चयन हमारा होगा .... :) 
इतना हक मेरा था - है - होगा)

6 comments:

  1. अमृतपान करके देव और विषपान करके महादेव कहलायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. करता रहेगा कल भी ...
    अमृत की बूंद बूंद - सबके लिए है
    अनुपम भाव ..
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. रश्मि जी, इस उत्तम प्रयास में इश्वर भी आपका साथ दे..बहुत बहुत शुभकामनाओं सहित.

    जवाब देंहटाएं
  4. मन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top