विगत 22 जुलाई 2013 को उद्घोषित "परिकल्पना ब्लॉग गौरव युवा सम्मान" से आगे बढ़ते हुये : 
अब बारी है परिकल्पना काव्य सम्मान की : 


परिकल्पना काव्य  सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्री फल, पुस्तकें अंगवस्त्र और एक निश्चित धनराशि प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष इस सम्मान से चार शख्शियतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । 
फुरसत के पल........Ramadwivedi.jpgकिसी गांव सा था वो, शहर में गुज़र गया

निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से इस सम्मान की पात्रता रखने वाले चारो  ब्लॉगर हैं :

(1) सुश्री नमिता राकेश (ब्लॉग : नमिता राकेश) , फ़रीदाबाद (हरियाणा)
(2) श्री मनोज अबोध (ब्लॉग : मनोज अबोध ), बिजनौर (उ. प्र.)
(3) डॉ रामा द्विवेदी  ( ब्लॉग : अनुभूति कलश ) , हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)
(4) श्री चंडी दत्त शुक्ल (ब्लॉग: चौराहा), जयपुर (राजस्थान)

उपरोक्त सम्मान हेतु सुश्री नमिता राकेश और श्री मनोज अबोध का चयन गजल वर्ग से किया गया है तथा डॉ रामा द्विवेदी और श्री चंडी दत्त शुक्ल का चयन कविता (क्रमश: छंदबद्ध और छंदमुक्त ) वर्ग से किया गया है ।

उपरोक्त सम्मानधारकगण  आगामी 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में सम्मानित किए जाएंगे । 

चारो सम्मानधारकों को परिकल्पना समय और माइक्रोवीटा ग्रुप  की ओर से कोटिश: बधाइयाँ ।


मिलते हैं एक विराम के बाद परिकल्पना सम्मान के अन्य सममानधारकों की उद्घोषणाओं के साथ........

27 comments:

  1. चयनित सदस्यों और चयन कर्ताओं सभी को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी को बहुत-बहुत बधाई ...........

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी को बहुत बहुत बधाई ...और ढेर सारी शुभकामनाएं :)

    जवाब देंहटाएं
  4. चारों को ढेर सी बधाई व शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  5. चारों चयनित सदस्यों को परिकल्पना काव्य सम्मान प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक बधाई स्वीकार करें ....

    जवाब देंहटाएं
  7. चयनित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  8. डॉ.रमा द्विवेदी …
    मुझे काव्य सम्मान से सम्मानित करने के लिए बहुत-बहुत दिल से शुक्रिया रवीन्द्र प्रभात जी.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top